सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि कार्यालय परिसर में एक चापानल है।लेकिन उसके आसपास गंदगी जमा रहने के कारण लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है या बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाते है। बताते चले कि करोड़ो की लागत से प्रखंड कार्यालय का चमचमाता दो मंजिला इमारत तो बना दिया गया। लेकिन यहां आने वाले लोगों की सुविधा का जरा भी ध्यान किसी ने नहीं रखा। जिसके कारण लोगों को दूषित पानी पीना पड़ता है। जिसके कारण लोग बीमार भी हो सकते है।इस प्रखंड कार्यालय पर सिमरीबख्तियारपुर के बीस पंचायत की जम्मेदारी है।प्रतिदिन यहां सैकड़ो लोग किसी न किसी काम से आते है। लेकिन लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण लोगों को बोतल बंद पानी खरीद कर पीते है। जिसके कारण लोगों की जेब ढ़ीली हो रही है। लोगों ने चापानल के आसपास लगें गंदगी को साफ करवाने की मांग की है।