सहरसा: बनमाईटहरी थाना क्षेत्र के ईटहरी गांव में चेहल्लुम मेला देखकर घर लौट रहे बच्चों के साथ रुखसाना खातून पर हुई गोलीबारी में तीन बच्चों को एक साथ जख्मी मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने व अभियुक्त द्वारा केस उठाने नहीं तो जान मारने की धमकी से भयभीत रुखसाना खातून ने आरक्षी अधीक्षक सहरसा को लिखित आवेदन देकर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग किया है। कहां है कि घटना के चंद घंटों बाद ही थाना अध्यक्ष आरोपी मु शहबाज ऊर्फ साहेब को गिरफ्तार किया था। जिससे चार दिनों की लंबी पुछ ताछ के बाद थाना अध्यक्ष ने भगा दिया। तबसे पुलिस गहरी नींद में सो रही है। इधर अब अभियुक्त केस उठाने की धमकी दे रहा है। केस नहीं उठाने पर पुरे परिवार को गोली से भुंजने की धमकी दे रहा है। कहा है कि 27 अगस्त की रात्रि सरबेला से चेहल्लुम मेला देखकर बच्चों के साथ घर लौट रही थी। इटहरी निवासी रामनारायण यादव घर के समीप पानी टंक के निकट पहले से घात लगाए मखदमपुर गांव निवासी मु साहेब चार-पांच सहयोगी के साथ बैठा था। उक्त स्थान पहुंचते ही मु साहेब अंधाधुंध फायरिंग करने लगा जिसमें मु मुस्कान ऊर्फ हवीवा के पैर में गोली लगी। इसके साथ दो और बच्चों को गोली लगी। जिसमें मेरे लिखित आवेदन पर थाना में काण्ड संख्या 78/24 दर्ज किया गया। सुबह होते साहेब को हिरासत में लिया गया। चार दिन पुछ ताछ के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा छोड़ दिया गया। तबसे आजतक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाया है। अब अभियुक्त मुझे केस उठाने की धमकी दे रहा है।