सहरसा: धनतेरस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली गई है।दीपावली पर्व से पूर्व धनतेरस के अवसर पर बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की अत्यधिक भीड़ जुटने ने की संभावना को देखते हुए शहरी क्षेत्र में यातायात नियमों मे बदलाव करते हुए शहरी क्षेत्र के तीन सड़को पर ई-रिक्सा और और ऑटो परिचालन पर दिन के 11:00 बजे से संध्या 08:00 बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा।
इस बाबत यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने सोमवार के दिन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि धनतेरस के अवसर पर बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है जिसको लेकर सहरसा नगर निगम क्षेत्र के डीबी रोड,शंकर चौक से महावीर चौक,महावीर चौक से चांदनी चौक तक की सड़क पर मोटरसाइकिल छोड़कर अन्य वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।वहीं विभिन्न ट्रेनों मे सफर कर रहे दूर दराज से सहरसा स्टेशन आने वाले यात्रियों का भी ख्याल रखा गया स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर आने-जाने वाले यात्रीयों से सब्जी मंडी,प्रशांत मोड़,बस स्टैंड,गंगजला थाना चौक वाले रास्ता का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया गया है।शहरी क्षेत्र से बाहर जाने के लिए यह रास्ता यात्रीयों के लिए उपलब्ध कराया गया है।यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने कहा है कि धनतेरस के अवसर पर बाजारों में जाम की समस्या उत्पन्न न हो और लोग सहूलियत के साथ खरीदारी का आनंद ले सके शहरी क्षेत्र के यातायात नियमों में बदलाव किया गया है।आगे उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा।हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की भी नियुक्ति की गई है।हर जाम की समस्या का त्वरित निष्पादन होगा।