सहरसा:धनतेरस के अवसर पर लोगो ने जमकर खरीदारी की है।धनतेरस को लेकर दुकानदार अपनी दुकानों को बेहद आकर्षक रूप से सजा रखा है जहां दिनभर इलेक्ट्रॉनिक दुकान,जेवर दुकान,फूल पत्ती सहित आदि दुकानों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही।सुबह से ही दूरदराज से लोग शहर बाजार पहुँच कर खरीदारी करने मे लगे हुए थे।डीबी रोड से लेकर महावीर चौक तक सुबह से दुकानदार अपनी दूकानों को सजाने मे लगे हुए थे।धनतेरस के दिन खरीदारी करने वालों की अत्यधिक ग्राहकों को लेकर दुकानदार अपनी दुकानों को बेहतर्षक रूप से सजा रखा था।वहीं लोगों ने कपड़ा दुकान,ज्वेलर्स दुकान,इलेक्ट्रॉनिक फूल पत्ती सहित आदि दुकानों पर पहुंचकर जमकर खरीदारी की इसके अलावा दो चक्का और चार चक्का वाहनों के शोरूम पर भी लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी।
इस बार धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 11.07 से शुरू हो चूका था।ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी, भूमि, भवन, वाहन सहित अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करने पर घर में सुख-समृद्धि आती है. हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर की दोपहर 11बजे से हो रही है. त्रयोदशी तिथि का समापन 30 अक्टूबर की दोपहर 1.05 बजे तक होगा. इस दिन धन्वंतरि जयंती, नरक चतुर्दशी और हनुमान जयंती मनायी जाएगी. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है।इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ समय सुबह 11:07 बजे से अगले दिन दोपहर 1.05 बजे तक है।