सहरसा: एसपी हिमांशु के निर्देश पर बख्तियारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता के अगुवाई में दीपावली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शहर मे फ्लैग मार्च निकाला गया।बख्तियारपुर थाना मे तैनात कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च थाना चौक से आरंभ हुआ जो मुख्य बाजार,स्टेशन चौक,मालगोदाम रोड,रानी बाग,पहाड़पुर,भटौनी,होते हुए पुन: थाना चौक पर आकर संपन्न हुआ।अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनज़र धनतेरस की संध्या मे फ्लैग मार्च निकाला गया है।शांति व्यवस्था,अमन चैन शहर मे कायम रहे इसी उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है।लगातार पर्व त्योहारों के मौक़े पर पुलिस प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड पर रहती है।वहीं दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र बख्तियारपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।नशेड़ियों एवं असामाजिकतत्व पर पैनी नजर प्रशासन के द्वारा रखी जा रही है।उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है।किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल मे हर्षोउल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने के लिए लोगों से अपील की है।इस मौके पर दारोगा प्रीति कुमारी,विवेक कुमार, पंकज गुप्ता, नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।