सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 के गुदरी हाट स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार की शाम काली पूजामनाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विजय गुप्ता ने की। बैठक में आसपास के कई गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया। सर्वप्रथम बैठक में काली पूजा को सफल बनाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। वही बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी अपनी राय साझा किया। इस दौरान काली पूजा मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने कहा कि काली पूजा हमलोगों के आस्था से जुड़ा है। इसका सफल आयोजन के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग की जरूरत है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। सभी लोगों से आह्वान हैं कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान प्रदान करें। बैठक में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की , जदयू नेता चन्द्रमणि ,बिपिन गुप्ता ,सुशील जयसवाल ,डा. आनंद भगत, डा. प्रमोद भगत, डा. प्रमोद भगत , डा. उमेश भगत, बीरेंद्र भगत, ललन भगत उर्फ पप्पू , रवि भगत ,सोनू कुमार , सावंत कुमार भगत, ऋतु राज नंदन ,रिशु , विवेक भगत ,संतोष भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे।