सहरसा: भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के तरफ से बिहार की धरती पर प्रेक्षागृह में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के सदस्यों द्वारा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव प्रसाद यादव तथा संचालन रमण कुमार सुमन ने किया।इस अवसर पर 9 अक्टूबर 2024 को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के द्वारा भारत सरकार के साथ तीसरा एवं सफल त्रिपक्षीय बैठक संपन्न होने के पश्चात पहली बार संगठन की तरफ से राष्ट्रीय महामंत्री अपने तमाम रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को संबोधित किया।
राष्ट्रीय महामंत्री ने अपने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए 9 अक्टूबर 2024 को हुए त्रिपक्षीय बैठक में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिकों को प्राप्त मेडिकल की सुविधा, भविष्य निधि की सुविधा, पेंशन की सुविधा इत्यादि के बारे में बिस्तर से अवगत करवाया एवं आने वाले समय पर प्रत्येक रेलवे माल गोदाम पर विधिपूर्वक माल गोदाम समिति का गठन करके जल्द से जल्द तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम चालू करने के लिए भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी को आदेशित किया।बिहार के सहरसा एवं मधेपुरा जिले के सभी अधिकारी एवं माल गोदाम श्रमिक अपने पास उनके सपनों को सफल करने वाले संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार का सान्निध्य पाकर बहुत आनंदित थे एवं सभी सदस्यों ने मिलकर अपनी मंत्री जी का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार पासवान, राधेश्याम ठाकुर, सिमरी बख्तियारपुर निवासी दिनेश पासवान,बिहार प्रदेश अध्यक्ष शिवबालक पासवान, सुरेश पासवान, सहरसा माल गोदाम अध्यक्ष मंजय कुमार उर्फ मनी, रूपकांत शर्मा, सुनील शर्मा, दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा, कपिल शर्मा, आजाद पासवान, विजय शर्मा, रंजन शर्मा, बलराम शर्मा, लाल पंडित, प्रकाश शाह, मोहम्मद करीम, मधेपुरा माल गोदाम से सहदेव, राजू, चथूरी,मनीष कुमार, अरविंद शर्मा, छोटू शर्मा, अजय कुमार शर्मा, विनोद कुमार रजक, संजय शर्मा, राजू यादव,छब्बू यादव, उमेश यादव, डॉ० उमेश यादव, मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।