सहरसा: आउटडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का उद्यघाटन किया।उद्यघाटन समारोह के दौरान जिला खेल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन सहरसा के तत्वाधान में आउटडोर स्टेडियम और पटेल मैंदान में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो 10.नवम्बर से लेकर 16 नवम्बर तक चलेगा।जिसमें बिहार के मुंगेर, पटना,मधुबनी, समस्तीपुर,वैशाली, जहानाबाद,मुजफ्फरपुर, शिवाहर,सीतामड़ी सहित बिहार के 12 जिलों की टीम भाग लेगी।
वहीं जिलाधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है पहले दिन पटना बनाम मुंगेर के बीच मैच का आगाज हुआ है।जो 16 नवंबर तक चलेगा।राज्य स्तरीय अंडर 14 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा। सभी खिलाड़ी अच्छा खेले बेहतर प्रदर्शन करें बिहार भर से आए खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।