सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा ईटहरी प्रखंड के उमरा यात्रियों का जत्था गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से पूरबिया एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।मौके पर स्टेशन पर हजारों लोगो ने उमरा यात्रियों को विदा किया.वहीं स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आरंभ तीलावत ए कुरान से हुआ.तीलावत ए कुरान के बाद उमरा की फ़जीलत और अमहमियत पर रौशनी डाली गई. ईमाम संघ के अध्यक्ष मो मुमताज़ रहमानी की दुआ पर मजलिस खत्म हुई और लोग ट्रेन मे सवार हो कर दिल्ली के लिए रवाना हुए. रहमानी हज उमरा टूर एंड ट्रेवल्स के जरिये ये सभी उमरा के लिए रवाना हुए है.मौके पर इमाम संघ के अध्यक्ष मो मुमताज़ रहमानी ने कहा कि गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल से दूसरा सबसे बड़ा जत्था कुल 74 उमरा यात्री मक्का मदीना के लिए रवाना हुए. उनका सफर आसान हो और कुबूल हो. सभी लोग जो अब तक उमरा नही जा सके है, अल्लाह उनको भी कुबूल फरमाये. साथ ही रास्ता आसान फरमाए. हमारे मुल्क मे अमन – शांति बरकरार रहे और मुल्क तरक्की करे इसके लिए दुआये की जाये.उन्होंने बताया कि ये सभी यात्री दिल्ली पहुंच कर 27 अक्टूबर को फ्लाइट से मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे. यह यात्रा पंद्रह दिनों की होंगी.इस मौके पर मास्टर मिन्हाज आलम, एजाज मुखिया, अबू तोराब, मास्टर फिरोज आलम, अबु तोराब, वजीह अहमद तसौवुर, मो. इब्राहिम, डॉ जाकिर हुसैन, अबु फराह शाजली, नजमूल होदा पप्पू, चांद मंजर, मुखिया प्रतिनिधि मो. कारों, उमर खैय्याम, अबु मिनहाज आलम आदि ने उमरा यात्रीयो को विदा किया.विदा करने वालों में महिलाओं की भी संख्या अधिक थी।