सहरसा: सदर अस्पताल में कुव्यवस्था की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी और सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से शनिवार को मॉडल सदर अस्पताल का औचक निरिक्षन किया।औचक निरीक्षन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।इस दौरान अस्पताल प्रबंधक सहित कई अधिकारी मौजूद थे।औचक निरिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल की कार्य व्यवस्था की जांच की और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों के बेड पर बेडशीट नहीं देखकर अस्पताल कर्मियों को जमकर फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने आपातकालीन केंद्र और ओपीडी का जायजा लिया इस दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया।अस्पताल में फैली गन्दगी को लेकर साफ-सफाई में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।अस्पताल में भर्ती मरीजों का समय-समय पर डॉक्टर और नर्स को देख-रेख करने के लिए कहा ताकि इलाज कराने में उन्हें कोई दिक्कत न हो अस्पताल में मरीजों के बेड पर बेडशीट और उनके लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देश दिए गए है।अस्पताल में जल जमाव और बिजली की समस्या को लेकर पत्राचार के माध्यम से सम्बंधित विभाग के संज्ञान में लाने के लिए कहा गया है।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों के लिए चलाए जा रहे तमाम स्कीम का लाभ हर हाल में मरीजों को दी जाए इसका विशेष ध्यान रखने के लिए सिविल को निर्देश दिए गए हैं।अक्सर ड्यूटी से गायब रहने वाले लपारवाह कर्मियों को जिलाधिकारी के द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई है उन्होंने कहा है की ड्यूटी पर निर्धारित ससमय से आए वरना कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।