सहरसा: पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है।50 हजार रूपए का इनामी अंतर जिला कुख्यात अपराधी विकाश यादव और उनके सहयोगी भाई कृष्ण कुमार उर्फ़ बंटी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार इनामी अंतर जिला कुख्यात अपराधी विकास यादव पर सहरसा के विभिन्न थनों मे कुल 14 और पूर्णियाँ जिले के जानकारी नगर थाना मे 01 कुल 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं।और उनके सहयोगी भाई कृष्णा कुमार उर्फ़ बंटी यादव पर सहरसा जिले के विभिन्न थानो मे 6 और सुपौल थाना मे 01 कुल 7 अपराधिक मामला दर्ज हैं।जिसमें हत्या,आर्म्स एक्ट,लूट छिनतई और मद्य निषेद्य जैसे कई संगीन मामला दोनों पर दर्ज है।गिरफ्तार अपराधीयों की पहचान वरुण यादव के पुत्र के रूप मे हुई है जो भवटिया वार्ड न0-07 थाना सौरबज़ार का रहने वाला है।
एसपी कार्यालय मे प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में फरार चल रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सुचना मिली की अंतर जिला कुख्यात इनामी अपराधी विकास यादव और कृष्ण कुमार उर्फ़ बंटी यादव दीपावली और छठ पर्व के मौके पर भवटिया अवार्ड नंबर 7 स्थित अपना घर आया हुआ है।इसके बाद साइबर डीएसपी अजित कुमार और सौरबाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया और भवटिया स्थित उसके घर मे छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार अपराधी विकास यादव का हत्या,लूट, डकैती आर्म्स एक्ट,स्मगलिंग जैसे संगीन मामले मे विकास यादव का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है जिसको लेकर कोसी रेंज के डीआईजी के कुख्यात अपराधी विकास यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।वही विकास यादव का भाई उर्फ बंटी यादव सौरबाजार इलाके में एक्टिव रहता था और लोगों के साथ लूटपाट,छिंतई जैसे घटनाओं को अंजाम देता था।फिलहाल पुलिस ने दोनों कुख्यात अपराधीयों को गिरफ्तार कर नयायिक हिरासत मे भेज दिया है।इन दोनों अपराधीयों की गिरफ्तारी से कोसी और सीमांचल की पुलिस ने राहत की सांस ली है।