सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यालय के सभागार मे अनुमंडल पदाधिकारी अनिशा सिंह की नेतृत्व मे जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बैठक बुलाई गई।बैठक मे सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर,नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम,उप सभापति विकास कुमार विक्की,कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,इंस्पेक्टर सुजाउद्दीन सहित तमाम वार्ड पार्षदगण इस बैठक मे मौजूद थे अनुमंडल प्रशासन और शहर के गणमान्य व्यवसाई और नागरिकों के बीच जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए विचार विमर्श किया गया आमजन और व्यवसाईयों को कोई दिक्कत न हो इस लिए शहर वासियों का भी सुझाव लिया गया।
सिमरी बख्तियारपुर शहर वासियों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि अक्सर शहर में जाम लगा रहता है। रानीहाट मे सड़क किनारे अनाआवश्यक रूप से सड़क किनारे ई-रिक्सा ऑटो सहित अन्य वाहने खड़ी कर जाम की समस्या उत्पन्न की जा रही है।इसी संदर्भ में जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने के लिए आज अनुमंडल प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यवसाय एवं बुद्धिजीवियों के साथ सामूहिक रूप से बैठक की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अनीशा सिंह ने जानकारी देते हुए बताई की शहर में जाम की समस्या को देखते हुए इस बैठक में सर्वसम्मति से नो इंट्री लागू करने का निर्णय लिया गया है।शहर मे सुबह 8बजे से शाम 8बजे तक नो इंट्री लगाने का समय निर्धारित किया गया है।अतिक्रमण की गई सड़क की जमीन को खाली कराने का भी निर्णय लिया गया है।वहीं नो इंट्री एरिया मे अनाआवश्यक रूप से ई-रिक्सा,ऑटो आदि वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालकों से फाइन वसूलने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा जिला परिषद के द्वारा डाक बंगला चौक से शर्मा चौक तक फुटकर विक्रेता के लिए पुनः बंदोबस्ती न हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया है। जल्द ही इसके लिए नगर परिषद कार्यालय के द्वारा पात्राचार के माध्यम से जिला परिषद को अवगत कराया जाएगा।चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर मे खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गई है।
इस बैठक मे टैक्स दरोगा हसनैन मोहसिन,रहमत आलम,जेई नीतीश कुमार,लेखपाल पुष्प रंजन सिंह,दीपक कुमार,भीम कुमार,जदयू नेता चन्द्रमणी भगत,वार्ड पार्षद दुर्गेशय पासवान, वार्ड पार्षद बेचन राम,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कमर आलम,संजय पोद्दार,दिनेश पासवान, श्रवण कुमार,वार्ड पार्षद लल्लू सिंह,वार्ड पार्षद दिनेश मलाकार,वार्ड पार्षद बेबी देवी,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथलेश चौधरी आदि मौजूद थे।