सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के चिड़ैया थाना अंतर्गत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गांजा तस्कर को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के संबंध में शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की देर शाम चिड़ैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह को सूचना मिली एक गांजा तस्कर बाइक से भारी मात्रा में गांजा लेकर राजनपुर की ओर से बाइक पर सवार हो सिसवा घाट पर जा रहा है। सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ थाना क्षेत्र के सिसवा घाट पहुंची तो पुलिस बल को देख कर एक व्यक्ति बाइक लेकर तेजी से भागने की कोशिश करने लगा।भाग रहे व्यक्ति को वहां मौजूद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया।जिसके बाद उसकी तलासी ली गई तो उसके बाइक की डिक्की से करीब 1.595 किलो गांजा बरामद किया।पुलिस को पूछताछ के दौरान गांजा तस्कर ने अपना नाम खगड़िया जिला के अमौसी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी केवल राय का पुत्र राजदीप कुमार बताया।इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए तस्कर के पास से एक पल्सर बाइक भी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को सहरसा न्यायालय भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।