सहरसा: जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बिजली विभाग के उदासीनता के कारण कई जगहों पर बिजली के तार खंभे से झुककर जमीन को छू रहा है, तो कहीं पेड़ों को छू रहे हैं। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। इससे अधिकांश स्थानों पर बिजली की स्थिति चरमराई रहती है। रसलपुर पंचायत के मुरली बोरवा के समीप सड़क किनारे लगभग 06 माह से खंभे सहित तार झुका हुआ है।कहीं पेड़ों से होकर गुजर रही बिजली के तार मौत को आमंत्रित दे रही हैं। खंभे से लटकते बिजली तार खेतों में काम करने वालों को दुर्घटना का शिकार बना सकते हैं। सड़क किनारे मवेशी चारा करवा रहे पशुपालक का कहना है कि इस विषय में लाइनमैन को कई बार कहा गया, लेकिन इसके बावजूद विभाग द्वारा पेड़ों की लापिग करने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से खतरा बने पेड़ों की लापिग करने और बिजली की लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है।वही इस संबंध में बनमा ईटहरी के कनीय अभियंता नंदकिशोर कुमार ने बताया कि लाइनमेन को भेज कर ठीक करवा दिया जाएगा।