सहरसा: सोनवर्षाराज थाने की पुलिस और जिला डीआईयू टीम की संयुक्त कार्यवाई में लगमा पेट्रोल पम्प के समीप से एक ट्रक से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।बरामद शराब चालक के पीछे ट्रक के तहखाना में छुपाकर रखी गई थी।सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज थाना पुलिस एवं जिला डीआईयू के टीम ने संयुक्त छापामारी कर शराब बरामद किया है।मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने सोनवर्षा राज थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ एवं शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही थी।इसी क्रम में गुरूवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक है, जिसमें विदेशी शराब है, छापामारी की जाएगी तो ट्रक से भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद होगा। सूचना के सम्बन्ध में सोनवर्षा राज थाना पुलिस और जिला डीआईयू टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई तो लगमा स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक मिला और पुलिस टीम को देखकर ट्रक का चालक भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। जब चालक से पूछताछ किया गया तो तब उन्होंने बताया कि ट्रक में शराब है। ट्रक के तहखाना में छुपाकर रखा रॉयल स्टैग के 375 एमएल का 926 बोतल, इंपीरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन विस्की 375 एमएल का 813 बोतल, मैक डॉवेल्स नंबर वन 750 एमएल का 196 बोतल, इंपीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन विस्की 375 एमएल का 96 बोतल सहित ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल का 80 बोतल कुल 2 हजार 111 बोतल में 865 लीटर शराब बरामद किया गया। साथ ही नवादा जिला सदर थाना क्षेत्र के पीपरपांती निवासी राजेश कुमार को गिरफतार किया गया है।बरामद शराब दुमका से लाया गया था।बरामद शराब के सम्बन्ध में अनुसंधान की जा रही है कि शराब किसका था।