सहरसा: सोनवर्षा राज हाई स्कूल प्रांगण के कला भवन में दिनांक 22 अक्टूबर को पोद्दार युवा शक्ति मोर्चा बिहार प्रदेश के बैनर तले पोद्दार जन अधिकार संघर्ष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे इस समाज से जुड़े हुए तमाम लोगो ने हिस्सा लिया। एकदिवसीय इस बैठक में शामिल लोगों ने एक स्वर नारा बुलंद करते हुए कहा कि हमारे समाज को अति पिछड़ा में शामिल किया जाये। वर्ना सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। वैश्य पोद्दार युवा शक्ति मोर्चा के मुख्य प्रचारक कुंदन पोद्दार ने कहा हमारा समाज अल्पसंख्यक है। हमारा समाज कैसे सफल बने। इसको लेकर ही पूरे बिहार में वैश्य पोद्दार युवा शक्ति मोर्चा समाज के सभी लोगों को जागरूक करने में जुटा है और इसको लेकर ही हर जगह एक दिवसीय बैठक आयोजित जा रही है। ताकि हमारा समाज सबल बन सके। उन्होंने कहा कि हमने कई बार राज्य सरकार और केंद्र सरकार से पौद्दार जाति समुदाय को अति पिछड़ा में जोड़ने की मांग कर रहा हूं। लेकिन सरकार की ओर अनदेखी किया जा रहा है।इसको लेकर अब रणनीति तय हुई है कि जिला मुख्यालय से राजधानी पटना तक आंदोलन का विगुल फुका जायेगा।
वही संजय पोद्दार ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर बैठक आयोजित की गई है हमारे स्वजातीय लोगों के नाम से राज्य सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जाता है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है एकजुट होकर आरक्षण के मुद्दे को लेकर संघर्ष का बिगुल फूंका गया है जब तक केंद्र सरकार के द्वारा हम लोगों को आरक्षण नहीं दिया जाता है तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।इस अवसर संजय पोद्दार, श्याम पोद्दार, विजय पोद्दार,आदि मौजूद थे।