सहरसा: सोनवर्षा कचहरी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के रात्री गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान भरोली धकजरी मोड़ के पास से पुलिस ने एक अपराधी को 1 देशी कट्टा,1 देशी पिस्टल,1 जिंदा कारतूस, 2 पिस्टल का खोखा के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक के पास से मोबइल और बाइक भी जप्त किया गया है।
सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की रात्री गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान भरौली धकजरी मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।जिसको सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया।जब युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास मोबाइल में अवैध हथियार का फोटो था।जब शख्ती से युवक से पूछताछ की गई तो वो बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ स्थित मैं किराए के मकान में रहता हूं उसी मकान में हथियार रखा हुआ है।फिर पुलिस हिरासत में लिए गए युवक को सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ उसके घर पर लाया गया और उसके कमरे की तलाशी ली गई तो युवक के कमरा से 1 देशी कट्टा 1 देशी पिस्टल,1 जिंदा कारतूस,2 खोखा बरामद किया गया है साथ ही युवक के पास से एक मोबइल और बाइक भी जप्त किया गया है।पकड़ाए अपराधी का नाम 19 वर्षीय सत्यम कुमार है जो मूल रूप से जिले के महिषी थाना क्षेत्र के महिशरो सरौनी वार्ड नं 6 का रहने वाला है।वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ में किराए के मकान में रहता था।फिलहाल गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।