सहरसा:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सहरसा के सुभाष चौक के समीप नयन ज्योति कॉम्पलेक्स मे भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 शिलेन्द्र कुमार की अगुवाई मे अतिपिछड़ा एकीकरण अभियान के तहत राष्ट्रीय समन्वय महापंचायत के बैनर तले प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
वहीं इस बैठक मे भारतीय वैश्य समाज,प्रजापती समाज,भारतीय विश्वकर्मा महासंघ, नाइ समाज,तांति समाज,पसमानदा समाज के लोगों ने भाग लिया।शोषित वंचित अतिपिछड़ा वर्ग एकिकरण अभियान के तहत पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल मे 9और 10 नवम्बर को होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पटना पहुँचने के लिए लोगों से आग्रह किया गया।आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय बिश्वकर्मा महासंघ के नेतृत्वकरता द्वारा अतिपिछड़ा वर्ग एकिकरण अभियान के तहत वैश्य समाज,प्रजापती समाज,भारतीय विश्वकर्मा महासंघ, नाइ समाज,तांति समाज,पसमानदा समाज के लोगों को एकजुट करने मे अभी से ही जुट गए है।इस अवसर पर प्रजापति समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री रामफल पंडित, विश्वकर्मा महासंघ, सहरसा के जिलाध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा,अखिल भारतीय वैश्य समाज मधेपुरा के जिलाध्यक्ष श्री हरीनंदन साह, भारतीय वैश्य समाज, सहरसा के जिलाध्यक्ष श्री मोहन साह, वैश्य समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सीताराम साह, नाई संघ, सहरसा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर, भारतीय विश्वकर्मा महासंघ, मधेपुरा के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा, भारतीय विश्वकर्मा महासंघ, सुपौल के जिलाध्यक्ष श्री संजय शर्मा, वैश्य समाज, सहरसा के प्रवक्ता श्री राजीव रंजन साह,भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्याभूषण शर्मा,भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री दिवाकर शर्मा,प्रजापति समन्वय समिति, मधेपुरा के जिलाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध पंडित, प्रजापति समाज, सुपौल के युवा अध्यक्ष श्री राजेश प्रजापति आदि ने सभा को संबोधित किए।कार्यक्रम में सीताराम पंडित जी,संजय रेड्डी,बुधन पंडित,कोषाध्यक्ष श्री अर्जुन पंडित,विभूति कुमार,शालिग्राम पंडित,अनिल जी, भूषण जी, बौकु पंडित,गरीब जी,नरेश जी,जिला सूचना मंत्री राजेश जी,शंकर साह, गणेश ठाकुर,गोपाल शर्मा जी,गणेश मिस्त्री,हरेराम साह,धर्मेन्द्र ठाकुर,गोपाल शर्मा, श्यामल किशोर शर्मा, पंकज कुमार,विजय राय,रामप्रवेश शर्मा,धनिकलाल ठठेरा,विजय राय,सिकंदर ठाकुर, रंजीत शर्मा,लक्ष्मी शर्मा,बृजमोहन विश्वकर्मा,विनिंद्र ठाकुर, रामेश्वर पंडित,लालबहादुर शर्मा,हरेराम साह,सहित अतिपिछड़ा समाज के सभी प्रखंड अध्यक्ष,सचिव,मीडिया प्रभारी तथा कार्यकारिणी के सदस्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।