सहरसा:जिले के पतरघट प्रखंड के पामा पंचायत के वार्ड नंबर 10 मे सहकारिता विभाग के द्वारा 69 लाख की लागत से पैक्स भवन का निर्माण कराया जा रहा था जो बनकर तैयार होने से पूर्व ही भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया।विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण पैक्स गोदाम के भवन निर्माण कार्य में ठीकेदार के द्वारा धड़ल्ले से घटिया सामग्री इस्तेमाल किया जा रहा था जिस वजह से निर्माण के दौरान पैक्स भवन का एक साइड की पूरी दीवार धाराशाही होकर गिर गया।
पैक्स गोदाम के लिए बनाए जा रहे भवन की प्राकलित राशि कितना है उससे संबंधित निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड भी नही लगाया गया है स्थानीय लोगों को इस बात की भनक न लगे जिस कारण योजना का नाम और प्राकलित राशि की जानकारी लोगों से छुपाया गया है।वहीं मामले से जिले के आलाअधिकारी भी अंजान बने हुए हैं।
इस मामले को लेकर सहकारिता पदाधिकारी जेपी सिंह की माने तो जानकारी मिली है बगल से मिट्टी सड़क निर्माण को लेकर काट लिया गया था इसलिए भवन का वाल गिरा है।वैसे जांच कर कार्रवाई की जाने की बात कही है।